Home > Events Gallery
आयुक्त महोदय द्वारा "चुनौतिया, समाधान एवं नवाचार 2017-2022" पुस्तक का विमोचन- 01 जुलाई 2022
"Chunautiya, Samadhan and Navachar 2017-2022" Book Release by Commissioner Sir- 01 July 2022
दिनांक 01 जुलाई 2022 को आयुक्त महोदय द्वारा "चुनौतिया, समाधान एवं नवाचार 2017-2022" पुस्तक का विमोचन किया गया। पुस्तक विमोचन के दौरान श्रीमती चित्रा गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, श्री अशोक कुमार जैन, उप सचिव, श्रीमती पिंकी शर्मा, सहायक सचिव तथा आयोग के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
"Chunautiya, Samadhan and Navachar 2017-2022" Book Release by Commissioner Sir on 01 July 2022. Mrs Chitra Gupta, Chief Election Officer and Secretary, Mr. Ashok Kumar Jain, Deputy Secretary, Mrs Pinky Sharma, Assistant Secretary and other officer and staff are present at the time of book released.
राज्य स्तरीय ई.वी.एम वेयर हाउस शिलान्यास- 27 जून 2022
State Level EVM Ware House Foundation - 27 June 2022
दिनांक 27 जून 2022 को आयुक्त महोदय के कर कमलों द्वारा झोटवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र, निवारू रोड़, जयपुर में राज्य स्तरीय ई.वी.एम. वेयरहाउस का शिलान्यास किया गया। वेयर हाउस के शिलान्यास के दौरान श्रीमती चित्रा गुप्ता, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव, श्री अशोक कुमार जैन, उप सचिव तथा आयोग के अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
State level EVMs warehouse foundation stone of the warehouse was laid at Jhotwara Industrial Area, Niwaru Road, Jaipur by Commissioner sir On 27 June 2022. Smt. Chitra Gupta, Chief Electoral Officer and Secretary, Shri Ashok Kumar Jain, Deputy Secretary and other officers/personnel of the commission were present during the foundation stone laying of the warehouse.
राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा विद्यालयों मे मतदाता जागरूकता अभियान -२०१८
दिनांक 27.09.2018 को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, काँट पं. स. आमेर, जिला जयपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त, महोदय (श्री प्रेमसिंह मेहरा) की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजित की गई। जिसमें आयोग के उप सचिव, श्री अशोक कुमार जैन एवं सहायक विधि परामर्शी श्री महेश चन्द्र यादव विद्यालय के प्रिंसीपल श्री श्योराम सिंह शेखावत, व्याख्याता श्री राजीव कुमार, सुरेश कुमार अध्यापक श्री तेजपाल सिंह, श्री छोटूराम गुर्जर, मनोज कुमार शारीरिक शिक्षक श्री घनश्याम मीणा,एवं बी.एल.ओ श्री गिरधारी लाल सहित विद्यालय के कक्षा 11एवं कक्षा 12 के लगभग 80 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया।
आयुक्त महोदय द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका मतदाता के अधिकार एवं दायित्व को केन्द्र में रखते हुये पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव से संबंधित मतत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई। श्री अशोक जैन (उप सचिव) ने भी चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।
दिनांक 21.08.2018 को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, धूलारावजी. पं. स. जमबारामगढ, जिला जयपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त, महोदय (श्री प्रेमसिंह मेहरा) की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग के उप सचिव, श्री अशोक कुमार जैन एवं सहायक विधि परामर्शी श्री महेश चन्द्र यादव विद्यालय के व्याख्याता श्री सीताराम मीना, श्री धर्मपाल सिंह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार एवं बी.एल.ओ श्री नाथूलाल सहित विद्यालय के कक्षा 11 के 72 छात्र/छात्राऐं एवं कक्षा 12 के 77 छात्र/छात्राऐं शामिल हुये।
आयुक्त महोदय द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका (मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं मतदान करने) को केन्द्र में रखते हुये पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव से संबंधित मतत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेनवाल - तहसील फागी - ०६ /०८ /२०१८
Sh. Chandra Shekhar Mutha (Secretery) being felicitated by Hon. Commissioner Sh. P.S.Mehra on his farewell ceremony.
Sh. Rajkumar Yadav farewell ceremony.