Screen Reader Access Skip to Navigation Skip to Main Content SiteMap
A+ A-
Home > Events Gallery
राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान द्वारा विद्यालयों मे मतदाता जागरूकता अभियान -२०१८

दिनांक 27.09.2018 को राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, काँट पं. स. आमेर, जिला जयपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त, महोदय (श्री प्रेमसिंह मेहरा) की अध्यक्षता में एक परिचर्चा का आयोजित की गई। जिसमें आयोग के उप सचिव, श्री अशोक कुमार जैन एवं सहायक विधि परामर्शी श्री महेश चन्द्र यादव विद्यालय के प्रिंसीपल श्री श्योराम सिंह शेखावत, व्याख्याता श्री राजीव कुमार, सुरेश कुमार अध्यापक श्री तेजपाल सिंह, श्री छोटूराम गुर्जर, मनोज कुमार शारीरिक शिक्षक श्री घनश्याम मीणा,एवं बी.एल.ओ श्री गिरधारी लाल सहित विद्यालय के कक्षा 11एवं कक्षा 12 के लगभग 80 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। आयुक्त महोदय द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में राज्य निर्वाचन आयोग की भूमिका मतदाता के अधिकार एवं दायित्व को केन्द्र में रखते हुये पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव से संबंधित मतत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई। श्री अशोक जैन (उप सचिव) ने भी चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी छात्र-छात्राओं को दी।



दिनांक 21.08.2018 को मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, धूलारावजी. पं. स. जमबारामगढ, जिला जयपुर में राज्य निर्वाचन आयुक्त, महोदय (श्री प्रेमसिंह मेहरा) की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग के उप सचिव, श्री अशोक कुमार जैन एवं सहायक विधि परामर्शी श्री महेश चन्द्र यादव विद्यालय के व्याख्याता श्री सीताराम मीना, श्री धर्मपाल सिंह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक राजीव कुमार एवं बी.एल.ओ श्री नाथूलाल सहित विद्यालय के कक्षा 11 के 72 छात्र/छात्राऐं एवं कक्षा 12 के 77 छात्र/छात्राऐं शामिल हुये। आयुक्त महोदय द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका (मतदाता सूची में नाम जुडवाने एवं मतदान करने) को केन्द्र में रखते हुये पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकाय के चुनाव से संबंधित मतत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी प्रदान की गई।

Terms & Conditions Privacy Policy Copyright Policy Hyperlink policy Screen Reader Access Disclaimer
Total Visitors : 3324126
Today's Count : 16
Nodal Officer : Smt. Kiran Meena, ACP (Deputy Director)
Contact Number :0141-2227407
© This is the official website of State Election Commission, Rajasthan. All rights reserved. Website maintained by Rajasthan Electronics & Instruments Ltd., Jaipur.